Jharkhand Lynching Case: पति गया, बच्चा गया इंसाफ अब भी न मिला | Quint Hindi

2019-09-27 825

तबरेज की पत्नी ने अपना दुख जाहिर करते हुए क्विंट से कहा, "मुझे उनकी (तबरेज) मौत के दो दिन बाद पता चला कि मैं गर्भवती थी. लेकिन फिर कुछ हफ्ते बाद मैंने अपना बच्चा भी खो दिया. डॉक्टरों का कहना है कि ऐसा इसलिए था क्योंकि मेरा शरीर तनाव नहीं झेल सका था."